अनियंत्रित ऑटो पलटने से पांच सवारियां हुई घायल

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 04 मई 2025*
*#बिधूना,औरैया।* रुरुगंज कस्बे में रविवार को एक अनियंत्रित हुआ ऑटो अचानक पलट गया जिससे उसमें सवार पांच यात्री घायल हो गए हैं घायलों में दो महिला को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर बिधूना से सवारियां भरकर अछल्दा की तरफ जा रहा एक ऑटो रुरूगंज कस्बे के जनता इंटर कॉलेज मोड़ के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसमें सवार बिल्हौर कानपुर नगर की बहीदन जो अपनी पुत्री शहरुनिशा के साथ उसकी ससुराल अछल्दा जा रही थी वहीं ऑटो में सवार औरैया की बबली जो अपने बेटे तनिश व बेटियों प्राशीं व मंजिली के साथ रिस्तेदारी से अपने घर वापस लौट रही थी तभी बिधूना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा रुरुगंज के जनता इंटर कॉलेज मोड़ के पास उनका ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ऑटो सवार उपरोक्त सवारियां घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद इनमें से गंभीर घायल अवस्था में बहीदन व बबली को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेंफर कर दिया है।