उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंलखनऊ
जिलाधिकारी ने स्पोर्ट्स स्टेडियम माती में चल रहे तरणताल के कायाकल्प का किया निरीक्षण, शीघ्र संचालित किए जाने हेतु दिए निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
जिलाधिकारी नेहा जैन ने जनपद में संचालित स्पोर्ट्स स्टेडियम माती में बने तरणताल (स्विमिंग पूल) के चल रहे कायाकल्प का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित कार्रदाई संस्था को निर्देशित किया कि इस तरणताल में गुणवत्ता एवं तकनीकी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा इस तरणताल को शीघ्र से शीघ्र कायाकल्प के कार्य को पूर्ण करते हुए संचालित किया जाए, जिससे यहां के खिलाड़ियों एवं लोगों को तरणताल की सुविधा उपलब्ध हो सके, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।
इस मौके पर उपस्थित पूर्व क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार चौहान द्वारा पूर्व में किए गए तरणताल के संचालन के संबंध में जानकारी दी गई।
इस मौके पर अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।