नायब तहसीलदार के नेतृत्व में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान!

*शिवली बस स्टाप पर दुकनदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण हटाते हुए दी गई चेतावनी*
*ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006*
*राकेश कुमार मिश्रा*
*उपजिला संवाददाता*
*16 अक्टूबर 2024*
शिवली , कानपुर देहात |नगर पंचायत की जमीन पर दुकानदारों द्वारा किए अवैध कब्जे से नागरिकों को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए बस स्टाप पर सड़क किनारे दोनों ओर अतिक्रमण हटाओ अभियान नायाब तहसीलदार मैंथा अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में चलाया गया | बिदित हो कि शिवली कस्बा स्थित बस स्टाप पर मुख्य सड़क के किनारे तक दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण किया गया था जिससे वाहन तथा पैदल निकलने में परेशानी हो रही थी, बुधवार को तहसील प्रशासन द्वारा पुलिस बल के साथ अभियान चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त कराते हुए सभी को पुनः अतिक्रमण करने पर कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई | बुधवार दोपहर बाद नायब तहसीलदार अनिरुद्ध कुमार, अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार ,लिपिक राजेश यादव अपने कार्यालय कर्मचारियों व पुलिस बल के सहित बस स्टाप पर पहुंचकर सड़क की फुटपाथ तक दुकाने लगाए दुकानदारों को चेतावनी देते हुए दुकाने पीछे करने के लिए कहा, चेतावनी मिलने पर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें हटा ली वहीं स्थाई रूप से कब्जे को जेसीबी की मदद से हटवाया गया | अतिक्रमण हटाओ अभियान के संचालन में अपराध निरीक्षक संजीव कुमार एवं कस्बा प्रभारी अरविंद कुमार तिवारी भी उपस्थित रहे |