उत्तर प्रदेश

JEE मेंस परीक्षा में बिधूना क्षेत्र के मेधावी छात्र सूर्यांश सेंगर ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन !

Breaking


97.14 %  लाकर क्षेत्र का बढ़ाया मान, लोगों ने दी शुभकामनाएं
जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 20 अप्रैल 2025
बिधूना,औरैया,  जेईई मेंस की परीक्षा में बिधूना क्षेत्र के मेधावी छात्र सूर्यांश सेंगर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 97.14 परसेंटाइल हासिल कर क्षेत्र व जिले का मान बढ़ाया है। छात्र द्वारा किए गए बेहतर प्रदर्शन के लिए लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बिधूना क्षेत्र के ग्राम बिकूपुर निवासी पब्लिक इंटर कॉलेज बिधूना के सेवानिवृत प्रवक्ता एवं ग्राम पंचायत शिवपुर के पूर्व प्रधान शिवमंगल सिंह सेंगर के पौत्र एवं मन्नूलाल द्विवेदी महाविद्यालय सहार के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ धीरेंद्र सिंह सेंगर के पुत्र मेधावी छात्र सूर्यांश सेंगर ने जेईई मेंस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर 97.14 परसेंटाइल हासिल कर अपने परिवार, क्षेत्र व जिले का मान बढ़ाया है।                                                    .मेधावी छात्र सूर्यांश की इस सफलता पर लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस संबंध में सूर्यांश सेंगर ने बताया है कि उसने अपने घर पर रहकर ही परीक्षा के लिए मनोयोग से तैयारी की और इसके लिए उसने 14 से 15 घंटे तक ऑनलाइन के साथ विभिन्न माध्यमों से पढ़ाई की। सूर्यांश ने बताया कि उसने दो बार एनडीए की परीक्षा भी उत्तीर्ण की लेकिन पहली बार इंटरव्यू में तीसरे दिन और दूसरी बार में अंतिम दिन इंटरव्यू से बाहर हो गया था। सूर्यांश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के साथ अपने बाबा पूर्व प्रधान शिव मंगल सिंह सेंगर व सेवानिवृत पीटीआई केशव सिंह सेंगर के साथ अपने पिता डॉ धीरेंद्र सिंह, मां अर्चना सेंगर, चाचा सुनील कुमार सिंह सेंगर एडवोकेट प्रधानाध्यापिका ताई सुभाषिनी सेंगर, चाची शालिनी सिंह, ताऊ बृजमोहन सेंगर चाचा अनिल कुमार सिंह, शोभित सेंगर, ताऊ हरगोविंद सिंह सेंगर, ताई माया सेंगर, बुआजी सुषमा राघव,उपमा भदौरिया व अपने बड़े भाई सूर्य प्रताप सेंगर व हर्ष प्रताप सेंगर को दिया है। सूर्यांश ने बताया है कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ समय मिलने पर यूपीएससी वगैरह की भी परीक्षा की तैयारी का प्रयास करेगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button