फफूँद थाना परिसर में हुई व्यापारियों के साथ मीटिंग

कानून व्यवस्था व सी सी कैमरा लगवाना आदि पर चर्चा हुई
जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
21 जुलाई 2023
#फफूँद,औरैया।
पुलिस अधिक्षक चारू निगम के निर्देशन में फफूँद थाना प्रभारी जीवाराम यादव के नेतृत्व में साथ कस्बा इंचार्ज देवी सहाय, ने फफूँद के आए हुऐ स्भ्रांत नागरिकों को सीसीटीवी कैमरे के बारे में लोगों से अपील की सभी अपने बड़े/ छोटे व्यापारी अपनी दूकान के दाई व बाई ओर कैमरा अवश्य लगाए जाएं।
थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम यादव ने बताया कि लाखों के नुकसान से बचने से आप अपनी संपत्ति की सुरक्षा स्वयं कैमरा लगवा कर कर सकते हैं और दूसरों का भी सहयोग हो सकता है, जैसे कि अराजक लोग घटना को अंजाम देने के बाद इधर, उधर भाग निकलते हैं, तो उनको पहचानने में भी प्रशासन को सहूलियत मिलेगी। घटना करने वालों के दिमाग में भी भय बैठा रहेगा कि वे सीसी कैमरे के नजर में हैं। चोरी जैसी घटनाओं को रोकथाम के लिए मददगार साबित होगा। थाने में बैठक मैं आए संभ्रांत व्यक्ति एवं व्यापारी भाइयों ने आश्वासन दिया कि मैं जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करूंगा। बैठक में शामिल हुए नगर पंचायत फफूँद चेयरमैन मोहम्मद अनवर कुरेशी पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इजहार अहमद, रेनू गुप्ता, सोम चंद्र अग्रवाल, मानवेंद्र पोरवाल, आशु शुक्ला, बबलू सिद्दीकी, पायनियर टेलर, गौरव राजपूत सभासद, मोहम्मद शाकिर, डॉक्टर संतोष यादव, मोहम्मद इकबाल चौधरी, अखिलेश कुमार यादव, टिंकू कुशवाहा, हमीद अंसारी, शम्मी, अल्तमस राइन, रियाज राइन, आदि तमाम व्यापारी बैठक में मौजूद रहे।