उत्तर प्रदेश

मई से जून तक अबकी बार सामान्य से अधिक रहेगी गर्मी
मौसम से जुड़े वैज्ञानिकों का अनुमान।

खोज खबर विशेषांक


ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी, सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम की कलम से।
सावधान रहे,और पशु पक्षियों का रखें ख्याल।

प्रकृति कब अपना रूप बदल ले यह कोई नहीं जान सकता,केबल अनुमान लगाकर ही भरोसा या विश्वास किया जा सकता है। अभी हाल में म्यांमार और थाईलैंड में आए प्रलयकारी भूकंप ने सारे विश्व को हिलाकर रख दिया।जब प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखलाती है तब विज्ञान को भी नतमस्तक होना पड़ता है।
अबकी बार वैज्ञानिकों का अनुमान है की मई से जून तक पिछले वर्ष से अधिक इस बार अधिक और भीषण गर्मी रहने का अनुमान है। इस अवधि में लोगो को गर्मी से बचने के लिए अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है। पानी पीकर ही घर से बाहर निकलें। सिर अथवा चेहरे को ढकने के लिए सूती गमछे का प्रयोग करे। शीतल पेय पदार्थ का का अधिक से अधिक प्रयोग करे। बाजार की तली हुई वस्तुओं से परहेज करें और जहां तक हो सके हरी सब्जियों का अधिक से अधिक सेवन करें। नींबू,खीरा,प्याज,ककड़ी,तरबूज,खरबूजा,संतरा आदि का सेवन करना गर्मियों में उपयोगी माना जाता है।
मनुष्य की तरह पशु पक्षियों को भी गर्मियों में परेशानी का सामना करना पड़ता है । मनुष्य गर्मियों से बचने के संसाधनों से परिपूर्ण है जबकि इन बेचारे पशु पक्षियों के पास कोई संसाधन नहीं है।
अतः हम सभी लोगो को चाहिए कि पर्यावरण को बचाने और संतुलन बनाए रखने के लिए इनका ध्यान रखे। पक्षियों के लिए मिट्टी के पात्र में किसी छायादार स्थान पर साफ पानी रखे ।यही निस्वार्थ सेवा ही ईश्वर की पूजा और तपस्या है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button