श्री गोपाल सेवा संस्थान,औरैया ने अहिंसा यात्रा का किया अभिनंदन

स्थानीय गोपाल वाटिका आध्या रेस्टोरेंट में प्रदेश अध्यक्ष रमन पोरवाल के नेतृत्व में यात्रा का हुआ भव्य स्वागत *जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 10 फरवरी 2025* *औरैया।* विगत 20 दिसंबर 2025 से पंजाब दिल्ली से शुरू हुई पैदल अहिंसा यात्रा आज 10 फरवरी सोमवार को भ्रमण करते हुए औरैया के गोपाल वाटिका आध्या रेस्टोरेंट पहुंची। इस यात्रा का गोपाल वाटिका एवं आध्या रेस्टोरेंट के ऑनर संचालक रमन पोरवाल के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। साध्वी ने अहिंसा यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह यात्रा देश में शांति,अहिंसा, आपसी सद्भाव व प्रेम का संदेश देने के लिए निकली जा रही है। हम लोग जैन धर्म से स्वामी महावीर के उपासक हैं। यह यात्रा मुक्तिधाम नेपाल तक जाएगी। . अहिंसा यात्रा आज सोमवार को श्री गोपाल सेवा संस्थान रजि. औरैया में आज 10 फरवरी 2025 सोमवार को प्रातः 10 बजे होटल आध्या में पहुंची। विगत 20 दिसंबर 2024 से पैदल यात्रा पंजाब-दिल्ली से प्रारंभ होकर आगरा, मथुरा, वृंदावन, औरैया, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या व बनारस होते हुए 31 मार्च 2025 तक मुक्तिनाथ, नेपाल तक जाने वाली “अहिंसा यात्रा” का अभिनंदन किया गया। यात्रा का नेतृत्व कर रही जैन साध्वी लक्ष्मी ने बताया कि हम लोग जैन धर्म से महावीर स्वामी जी के उपासक हैं, गोपाल वाटिका, औरैया में “अहिंसा यात्रा” का प्रदेश अध्यक्ष रमन पोरवाल के नेतृत्व में जोरदार अभिनंदन स्वागत किया गया। इस दौरान साध्वी ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य शांति, अहिंसा, आपसी सद्भाव व प्रेम का संदेश देना है, यात्रा में कुल 6 लोगों का समूह है, जिसमें साध्वी वैशाली, साध्वी व श्रीचिना मुख्य रूप से सम्मिलित है, स्वागत कार्यक्रम के उपरांत साध्वी लक्ष्मीजी ने सभी मौजूद लोगों को असली रुद्राक्ष का प्रसाद प्रदान कर सभी के दीर्घायु व निरोग के लिए मनोकामना की। अभिनंदन के उपरांत अहिंसा यात्रा को कानपुर के लिए रवाना किया गया। स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री गोपाल सेवा संस्थान व पोरवाल सेवा समिति दिल्ली के प्रांतीय अध्यक्ष रमन पोरवाल, प्रांतीय महासचिव आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट, ओमकार पोरवाल, समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति, औरैया के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू), विकास पोरवाल (जौली), हिमांशु दुबे, अजीत अग्रवाल, मनोज गुप्ता एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहें।