सीएमओ डॉ० सुरेंद्र कुमार ने बेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण

*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 05 फरवरी 2025*
*#औरैया।* जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार ने आज बुधवार 5 फरवरी को बेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान काफी लापरवाही सामने आई। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर चंद्रशेखर और स्टाफ नर्स दीन दयाल अनुपस्थित पाए गए, और पीएचसी सुजानपूर्वां मे फार्मासिस्ट मेराज अनुपस्थित मिले। जिस पर सीएमओ ने तत्काल कार्रवाई के आदेश जारी किए। अस्पताल की स्थिति और भी चिंताजनक थी, जहां साफ-सफाई का अभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था। सीएमओ ने इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तुरंत सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवाखाने का भी निरीक्षण किया और स्टाफ को मरीजों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए। सकारात्मक पहल करते हुए, सीएमओ ने घोषणा की कि जल्द ही सीएचसी में प्रसव सुविधा और आईपीडी (इनडोर पेशेंट डिपार्टमेंट) की सेवाएं शुरू की जाएंगी। साथ ही पानी की समस्या को भी प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पताल में मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।