विकास भवन के नवनिर्मित मुख्य गेट का जिलाधिकारी ने फीता काट कर किया लोकार्पण

*-विकास भवन में वाहन जाम की समस्या से मिलेगी निजात*
*जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया प्रदेश हेड संपादक डॉ० धर्मेंद्र गुप्ता। 04 फरवरी 2025*
*#औरैया।* आज मंगलवार 04 फरवरी को जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ककोर मुख्यालय स्थित विकास भवन के नवनिर्मित मुख्य गेट का फीता काटकर लोकार्पण करते हुए कहा कि गेट के बन जाने से आवागमन में होने वाली असुविधा से निजात मिलेगी और वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से पार्किंग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि विकास भवन जिले के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र होता है जो स्वयं अच्छा और सुंदर बनेगा और अन्य विकास के महत्व कार्य भी बेहतर ढंग से होंगे।
मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम ने अवगत कराया कि विकास भवन में आने वाले फरियादियों के लिए शीतल पेयजल सहित बैठने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी जिससे फरियादियों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि आवागमन को सुलभ बनाए जाने हेतु विकास भवन के चारों ओर सड़क निर्माण के साथ-साथ वाहनों के खड़े करने की व्यवस्था होगी जिससे वाहनों को पार्क करने में आसानी होगी और यातायात व्यवस्था भी सुचारू रहेगी । विकास भवन की साफ-सफाई के साथ-साथ पुताई आदि का कार्य करा दिया गया है जिससे विकास भवन आकर्षक और आधुनिक स्वरूप दृष्टिगत होता है इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से चाहरदीवारी का भी निर्माण कराया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम पूर्ण विधि विधान से जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी,पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर, मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने मंत्रोच्चार के द्वारा किया।






