जनपद पुलिस ने किया पर्दाफाश

कानपुर देहात पुलिस ने किया 48 घंटे के अंदर बकरी और बकरा चोर गिरोह का पर्दाफाश,चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार..
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात पुलिस ने 48 घंटे के अंदर बकरी और बकरा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है और पुलिस ने गिरोह में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को चोरी के 16 बकरे व बकरियाँ भी बरामद कर ली है अन्य घटनाओं की जानकारी के लिए पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
कानपुर देहात के ग्राम व पोस्ट गंगरौली निवासी राकेश ने मंगलवार गजनेर थाने में देर रात 12 बकरे व 6 बकरिया चोरी होनी की सूचना दी थी।सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी की कानपुर देहात में बकरा बकरी चोरी करने वाला एक गिरोह सक्रिय है।जिस के सदस्यों को गजनेर के पास देखा गया है।मुखबिर की सूचना पर तत्काल घेराबंदी करते हुए पुलिस ने प्रदीप कुमार,कोमल कुमार उर्फ आशीष,कलाम कुरैशी,सुधीर व बबलू कुमार को गिरफ्तार कर थाने ले आए जहां पर कड़ाई से पूछताछ में सभी आरोपियों ने बकरा और बकरी चोरी करने की घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी होए 16 बकरे व बकरियाँ भी बरामद कर ली है।
क्या बोले चौकी प्रभारी –
गजेन्द्र पाल सिंह चौकी प्रभारी पामा थाना गजनेर कानपुर देहात ने बताया कि गंगरौली निवासी राकेश ने ट्यूबवेल के कमरे मे सेंध लगाकर बकरी और बकरा चोरी होने की सूचना दी थी।सूचना के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी दौरान मुखबिर से बकरा चोरी करने वाले गिरोह की सूचना मिली तत्काल घेराबंदी करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ में उनकी निशानदेही पर बताई गई जगह से चोरी के 10 बकरे व 6 बकरियाँ बरामद कर ली गई हैं।नियमानुसार कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा रहा है।