उत्तर प्रदेशलखनऊ

नई किरण मे 20मामले 4जोड़े सहमत से रहने को तैयार

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
19.02.2023

जनपद कानपुर देहात की
स्थानीय पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में प्रोजेक्ट नई किरण की शुरूआत पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति की अध्यक्षता में की गई। नई किरण में 20 मामले आये जिनमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझानें के बाद 04 परिवारों में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया गया। दोनों परिवारों के पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ रहने को तैयार हो गये, शेष प्रार्थना पत्रों में आगे की तिथि दी गयी।
इस कार्यक्रम में थानाध्यक्ष रीना सिंह, म0उ0नि0 संध्या देवी, म0का0 1022 संगीता देवी, म0का0 1166 पूनम सागर, म0का0 1149 शालू व नई किरण प्रोजेक्ट के सदस्यगण श्री रामप्रकाश सिंह, श्रीमति कंचन मिश्रा आदि मौजूद रहे तथा इन सभी का विशेष सहयोग रहा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button