उत्तर प्रदेश

भारत का संविधान पर परिचर्चा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष द्वारा


ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर क्षेत्र के भगवंत नगर में संविधान पर परिचर्चा हुई यहसंविधा निदेशकन किसी देश का मार्ग दर्शक होता है ।देश चलाने के लिए नई नई चुनौतियां आती है । कांग्रेस के नेता कह रहे है कि भारतीय जनता पार्टी संविधान नष्ट करना चाहती है । ऐसा प्रचार किया  । इसको लेकर लोगों मे संविधान जाने की जिज्ञासा बढी़ है । संविधान निर्माता ” हम भारत के लोग” से शक्ति पाते है ।


उक्त उदगार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कस्बा भगवन्तनगर के आर आर बी एन इण्टर कालेज मे आयोजित “भारत का संविधान पर परिचर्चा” कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि भारत मे आदिकाल से संवैधानिक व्यवस्था थी । ऋगवेद  का समाज नियम मानता था । जब जब सभा की शक्तियां क्षीण होंगी महा भारत होगा । भारत की लोक सभा व विधान सभा संविधान निर्मित है ।देश किसी भी जाति , धर्म व पन्थ से नही चलता । कांग्रेस के नेता संविधान को खत्म करने का आरोप भाजपा पर लगा रहे है । कांग्रेस ने अनुच्छेद 352 की शक्ति का प्रयोग कर  1975 मे आपात काल लगा कर सबसे पहले संविधान खत्म मौलिक अधिकार निलम्बित कर भयंकर उत्पीड़न कर न्यायलयों की शक्तियां छीन ली । वो दूसरी पार्टियों पर संविधान खत्म करने का आरोप लगाते है  । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अशोक पाण्डेय ने कहा कि भारत के संविधान मे भारत के जन की बड़ी आस्था है । सनातन से ही हिन्दू धर्म संविधान सम्मत है ।भारत मे दुनिया का सबसे बड़ा  लोक तन्त्र है । वेदों के चित मे संविधान है । हिन्दू धर्म संविधान से चलता है। इस्लाम मे कोई संविधान नही है केवल सरियत से चलता हैं । कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि वी डी सिंह पूर्व प्रधानाचार्य, नरेन्द्र सिंह आनन्द , आनन्द मोहन द्विवेदी , डा एस पी सिंह , सतीश सिंह ने भी सम्बोधित
कार्यक्रम आयोजक अरुण सिंह चौहान (पिंटू ) एवं भगवंत नगर अध्यक्ष आशीष शुक्ला रिंकू ने मुख्य अतिथियो को अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डा गणेश नारायण शुक्ला एव संचालन रमेश सिंह ने किया
।आए हुए लोगो के प्रति आभार नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष शुक्ला रिंकू व अरुन सिंह चौहानने व्यक्त किया । आर आर बी एन इण्टर कालेज के शिक्षक किरण कान्त ने मुख्य अतिथि ह्रदय नारायण दीक्षित को तत्काल हाथ से बना कर उनका चित्र भेट किया ।
किया । इस अवसर पर शिवनाथ सिंह  गौरी शंकर सिंह , सतेन्द्र सिंह , ज्ञानेन्द्र सिंह पप्पू सिंह , अरविंद प्रताप सिंह , अजय बाजपेई , महेंद्र सिंह कांटी, पूर्व प्रधान देवराहार रोहित सिंह माधवसिंह आनन्द अवस्थी , शुभान्शू सिंह , सोमू सिंह, संजय दीक्षित, रिंकू सिंह ,आदि लोग उपस्थित रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button