हाईवे किनारे खड़ा युवक ट्रक की चपेट में आकर कार पर गिरा गंभीर घायल!

*-कार चालक ने घायल युवक को कार से स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया* *जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा, 15 नवंबर 2024* *#औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मधुपुर निवासी एक युवक शुक्रवार को अपराह्न गांव के सामने हाईवे रोड के किनारे खड़ा हुआ था। उसी समय इटावा की ओर से आ रहें ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे युवक पीछे से आ रही कर के बोनट व सीसा से टकराते हुए नीचे गिरा, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। कार भी छतिग्रस्त हो गई। कार चालक ने घायल युवक को अपनी कर से स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना पर परिजन व पुलिस भी अस्पताल पहुंची। चिकित्सकों ने गंभीर चिंता जनक हालत को देखते हुए घायल युवक को बाहर रेफर कर दिया। .कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मधुपुर निवासी बृजेंद्र 36 वर्ष पुत्र सुदामा प्रसाद शुक्रवार को अपराहन करीब 3:00 बजे अपने गांव के सामने हाईवे रोड के किनारे खड़ा हुआ था, उसी समय इटावा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर पीछे से आ रही कार पर जा गिरा, जिससे कार छतिग्रस्त हो गई। वही युवक रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे कार चालक ने स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर युवक के परिजन व पुलिस अस्पताल पहुंच गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल युवक को ऑक्सीजन लगाते हुए उपचार जारी कर दिया। गंभीर चोटें होने के कारण चिकित्सकों ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सफाई इटावा रेफर कर दिया। घायल युवक की स्थिति अति चिंताजनक एवं नाजुक बनी हुई थी।