परेड का निरीक्षण कर पुलिस अधीक्षक ने किया अर्दली रूम का आयोजन!
*फोटो-निरीक्षण करती एसपी*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 08 नवंबर 2024*
*#औरैया।* शुक्रवार को औरैया पुलिस अधीक्षक श्री अभिजित आर. शंकर ने रिजर्व पुलिस लाइन, औरैया में परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी भूमिकाओं में मौजूद कमियों की जानकारी दी और सुधार के लिए निर्देश दिए। सभी पुलिसकर्मियों का टर्नआउट भी जांचा गया, और प्रतिसार निरीक्षक द्वारा सभी को स्वस्थ रहने के लिए दौड़ करवाई गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने क्वार्टर गार्ड और डायल 112 की गाड़ियों के दंगा नियंत्रण उपकरणों की किट की भी चेकिंग की और रेस्पांस टाइम को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। मेस का निरीक्षण करते समय वहां की साफ-सफाई और खाने की गुणवत्ता की भी जांच की गई। निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में अर्दली रूम का आयोजन किया, जिसमें हाजिरी रजिस्टर और अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। जो भी कमियां पाई गईं, उन्हें जल्द से जल्द सुधारने के लिए संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश दिए गए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर महेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु), पृथुयशश्य पुनित मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक औरैया और अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहें।