रोजगार मेले में 100 अभ्यर्थियो का हुआ चयन

Kanpur
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क सम्वाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात
कानपुर देहात 8 अक्टूबर 2024
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात के द्वारा स्थान राम स्वरूप महाविद्यालय पुखरायां, कानपुर देहात में एक दिवसीय रोजगार मेला एवं कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें (मुख्य काउन्सलर) अनिल द्विवेदी प्रवक्ता सरला द्विवेदी अकबरपुर, कानपुर देहात ने निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 04 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में लगभग 230 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 100 अभ्यर्थियो का प्राइवेट कम्पनियों द्वारा प्रारंभिक चयन किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु सेवायोजन कार्यालय के तेज प्रताप सत्यर्थी, अनुज यादव, रामकिशोर सोनकर , विनोद कुमार, राम स्वरूप महाविद्यालय पुखरायाँ, कानपुर देहात, के प्रचार्य डॉ० आर०पी०चतुर्वेदी व समस्त स्टाफ के सहयोग से मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।