अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य नीरज का महिलाओं ने किया जोरदार स्वागत

शपथ ग्रहण के बाद लखनऊ से आने के बाद लोगों ने स्वागत कर दी बधाईयां*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 07 अक्टूबर 2024* *#औरैया।* अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य के पद पर शपथ ग्रहण करने के बाद लखनऊ से गांव सेहुद में नीरज गौतम का भव्य स्वागत किया गया। महिलाओं ने घर जाकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
सेहुद गांव निवासी नीरज गौतम को अनुसूचित जाति जनजाति आयोग की सदस्य मनोनित किया गया है। बीते दिनों समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्यों को उनके पद की शपथ दिलाई थी। शपथ ग्रहण के बाद सेहुद गांव आने पर नीरज गौतम का भव्य स्वागत किया गया। तमाम महिलाओं ने घर जाकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया। नीरज गौतम ने कहा की वह अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगी और शोषित पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने का काम करेंगी। इस मौके पर भाजपा नेता प्रतिभा अवस्थी,कंचन मिश्रा, सुनीता शुक्ला, सुमन चतुर्वेदी, सीमा यादव, रेनू दुबे, लक्ष्मी, नालनी पांडेय,विजय चतुर्वेदी समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।