उत्तर प्रदेश

बैंकों के आस-पास मौजूद लोगों पर पुलिस की निगाहें हुई सख्त

उत्तर प्रदेश

*बैंकों के आस-पास मौजूद लोगों पर पुलिस की निगाहें हुई सख्त*

*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 28 अगस्त 2024* *#अजीतमल,औरैया।* जिले भर में बैंको एवं बाजारो की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक चारू निगम के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने बैंको की सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त रखने तथा बैंको एवं बाजारों में मोटर साइकिलों के आसपास खड़े संदिग्ध लोगो पर नजरें रखना शुरू कर दी है।

 शनिवार को कस्बे में खुली स्टेटबैंक ऑफ इण्डिया, सेन्ट्रल बैंक, युनियन बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंको आदि में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने सघन चंेकिग अभियान चलाया बैंको में लगे सीसी टीवी कैमरो आदि को देखा तो वही बैंको के आस-पास खड़ी होने वाली मोटर साइकिलों के आस-पास खड़े संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की। वही बाजारों में दुकानदारों को अपनी- अपनी दुकान के अन्दर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरा लगावाने की नसीहत भी दी। क्षेत्रधिकारी अजीतमल अशोक कुमार ने बताया कि रूटीन के हिसाब से प्रतिदिन बैंको की चेंकिग की जाती हैं। आज विशेष अभियान चलाकर बैंकों की सुरक्षा के लिए चेंकिग अभियान चलाया गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button