उत्तर प्रदेश

विद्यालय में घुसा बरसात का पानी, बच्चो की नही लग सकी कक्षाएं

कार्यालय और रसोईघर में रखा सारा सामान हुआ सराबोर
जीटी -7, सुनील कुमार ओझा संवाददाता तहसील अजीतमल। 29 जून 2024
#अजीतमल,औरैया। तहसील क्षेत्र में शनिवार को सुबह से हुई लगातार वारिस से जहा जन जीवन अस्त- व्यस्त हो गया तो वही क्षेत्र के प्राथमिक विधालय तेजलपुर में हुये जल भराव के चलते कक्षाये नही लग सकी, वही जल भराव के चलते जर जर हो रहे विधालय के भवन में कक्षाये लगने से ग्रामीण भी हर बक्त डरे रहते है। कब कोई हादसा हो जाये और उनके पाल्य पर आच आ जाये।
ज्ञात हो प्राथमिक विधालय तेजलपुर में जल भराव की समस्या काफी पुरानी है पिछली बरसात में भी उक्त समस्या केा अखबार के माध्यम से कई बार उठाया गया था तथा अधिकारियो से शिकायत की गयी थी जिसके चलते ग्राम पंचायत द्वार उक्त समस्या से निजात दिलाये जाने के लिये विधालय भवन के वाहर मिटटी डालकर ऊॅचा कर उस पर इन्टरलॉकिग का कार्य किया गया था लेकिन ठेकेदार द्वारा इण्टरलॉकिग का ढाल बाहर को न करके कमरो की ओर ही कर दिया है जिसके चलते सुबह हुई वारिश के बाद बरसात का पानी कक्षाओ सहित रसोईघर आदि में भर गया जिससे जहा वहा पर रखा सामान खराब हो गया तो वही कक्षायें भी नही लग सकी। सुबह विधालय पहुचे प्रधानाध्यापिका सहित अध्यापको ने सामान को पानी से निकाला तथा अधिकारियो को सूचना दी। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना ने बताया कि हर बरसात में विधालय में जल भराव हो जाता है जिससे विधालय भवन भी जर जर हो गया है अभी हाल में ही ग्राम पंचायत से कार्य कराया गया है लेकिन इण्टर लॉकिग का ढाल सही न होने के चलते आज हुई बरसात का पानी कक्षाओ में भर गया है जिससे वहा पर रखा सामान खराब हो गया जिसकी सूचना अधिकारियो को दे दी है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button