उत्तर प्रदेशलखनऊ
नव युवती बिना बताये रात में घर को छोड़ा
नव युवती बिना बताये रात में घर को छोड़ा
पिता द्वारा दर्ज कराया गया गुमशुदगी का मुकदमा
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
07 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव में 19 वर्षीया नव युवती ने घर वालों को जानकारी दिए बिना रात के समय घर से कहीं चली गई , जिसकी जानकारी परिजनों को सुबह जागने के बाद हुई |
नव युवती के पिता ने शिवली पुलिस को बताया कि शाम को घर के सभी लोग खाना खाकर सो गये किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी, रात में उसकी पुत्री घर कब निकल गयी परिजनों को इसकी भनक तक नहीं मिली, सुबह उठने पर जब वह घर में नहीं दिखाई पड़ी तब उसकी आस पास तथा परिचितों के यहाँ तलाश की गई किन्तु उसका कहीं भी पता नहीं चल सका |कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि लड़की के पिता द्वारा गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया है तथा गुम हुई लड़की की तलाश करायी जा रही है|