उत्तर प्रदेश
रेलवे क्रॉसिंग पर रोलर बन्द होने से लगा जाम

जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 26 जून 2024
#अछल्दा,औरैया। पीडब्ल्यूडी विभाग का रोलर रेलवे क्रासिंग 13 बी पार करने से पहले ही बुधवार दिन के 1 बजकर 11 मिंट पर हरीगंज बाजार में खराब होने से वाहनों का जाम लग गया। मिस्त्री को बुलबाकर रोलर को दुरस्त किया गया। पीडब्ल्यूडी का रोलर रेलवे क्रासिंग पार करके नेविलगंज की तरफ जा रहा था। तभी रेलवे क्रासिंग के निकट दक्षिण साइड रोड़ बीच बन्द हो गया। मिस्त्री को बुलबाकर 25 मिंट बाद स्टार्ट करके गंतव्य को चला गया। तभी जाम खुल सका और यातायात बाहल हो सका।