उत्तर प्रदेश

मोटे कमीशन के खेल में सड़क बनने से पहले आ गई दरारें

दो-दो फीट हुए गहरे गड्ढे, दे रहे दुर्घटनाओं को दावत,निर्माण सामग्री पर उठे सवाल
जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 23 जून 2024 #औरैया। शहर के सुरान रोड मोहल्ला नरायनपुर के वार्ड नंबर सात में रिटायर मास्टर हरिओम दुबे वाली गली में 15 दिन पहले बनी सड़क में दो दो फुट गहरे गड्ढे व कई जगह दरार आ गई है। मुहल्ले के ही जीशू दुबे, सोनू चौहान, आलोक पांडेय, विनीत पांडेय आदि कई लोगो को आशंका है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे सड़कों में दरार आ गई हैं, वहीं कुछ जगह दो-दो फीट गहरे गड्ढे हो गये हैं। लोगो ने आरोप लगाया कि आरसीसी सड़क के किनारे बन रही नालियों में घटिया क्वालिटी की ईंटें लगाई जा रही है। .नगर पालिका परिषद की ओर से लोकसभा चुनाव के पहले टेंडर के माध्यम से लगभग एक दर्जन से अधिक मार्गों को आरसीसी सड़क बनाने के लिए टेंडर जारी किया गया। इसके बाद मिले आर्डर पर ठेकेदारों ने शहर के अलग अलग मोहल्लों में सड़कों का निर्माण शुरू कराया। सबसे बड़ी लापरवाही शहर के मोहल्ला नारायनपुर के वार्ड सात में आई है। वहां 15 दिन पहले बनाई गई सड़क में एकाएक कई जगहों से दरार आ गई और दो-दो फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं। जब दो दो फीट गहरे गड्ढों एवं दरारों पर मोहल्ला वासियों की नजर पड़ी तो दंग रह गए और आपस में बातचीत करने लगे कि कहीं न कहीं घटिया सामग्री का प्रयोग तो नही हो रहा है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि आने वाले तहसील दिवस में सड़क निर्माण में हो रही घटिया सामग्री की शिकायत की जाएगी। मोहल्ले के लोगों के मुताबिक बन रही सड़क निर्माण में दोयम दर्जे की ईट प्रयोग की जा रही हैं, बताया कि कमीशन के खेल में सड़क का निर्माण घटिया किस्म का हो रहा है। इसकी शिकायत आने वाले तहसील दिवस में जिलाधिकारी को शिकयती पत्र देकर जांच करवाने की मांग की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button