उत्तर प्रदेश

जंगली सुअर ने वृद्ध पर हमला बोलकर किया जख्मी !


जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 07 जून 2024 #औरैया। फेरी लगातार सेन्ट व रंग आदि बेचने वाले एक वृद्ध पर शुक्रवार की सुबह जंगली सुअरों ने हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान होकर जख्मी हो गया। परिजन घायलावस्था में ही वृद्ध को 50 शैया जिला अस्पताल लेकर आये। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत के चलते उसे रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिबियापुर थाना क्षेत्र के बख्तावरपुर सेहुद निवासी 65 वर्षीय वृद्ध बलवीर पुत्र रामबिहारी फेरी लगाकर देशी इत्र व रंग आदि बेचकर अपना भरण पोषण करता है। शुक्रवार को वह जनपद जालौन के रमपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फेरी लगाने गया था। तभी रास्ते में एक जंगली सुअर ने उसपर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये। वहां से निकल रहे राहगीरों ने किसी तरह उसकी जान बचायी और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बलवीर को लेकर जिला अस्पताल आये। यहां प्राथमिक उपचार के बाद बलवीर को नाजुक हालत के चलते कानपुर रेफर कर दिया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button