उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रैली निकाल कर किया गया लोगों को जागरूक , मतदान करने हेतु उपजिलाधिकारी ने दिलाई शपथ

*सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग अवश्य करें: उपजिलाधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

पुखरायॉ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी राजकुमार चौधरी की अध्यक्षता में पटेल चौक से नगरपालिका प़ागण तक रैली निकाली गई वहीजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें प्रतिभाग करते हुए सभी प्रतिभागियों ने अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ ली, साथ ही साथ पूरे जनपद लिए मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया। इस मौके पर बोलते हुए उपजिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की, कि सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग अवश्य करें, जिन्होंने अभी वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाया है, वह ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, अपने मत का प्रयोग अवश्य करें, लोकतंत्र की मजबूती के लिए भारी संख्या में मतदान होना आवश्यक है। उपजिलाधिकारी राजकुमार चौधरी ने मतदाता दिवस पर बी ए ओ को प़माण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात उपजिलाधिकारी ने मतदाता जागरुकता हेतु शपथ भी दिलाई गयी इस मौके पर राजकीय बालिका विद्यालय पुखरायां आदि कि बालिकाओं द्वारा मतदाता जागरुकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। डॉ हेमन्त कुमार नगरपालिका अध्यक्ष पूनम दिवाकर अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार भोगनीपुर तहसील दार सुनील कुमार पत्रकार सहित तहसील कमंचारी नगरपालिका कमंचारी आदि तथा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button