हीट स्ट्रोक के मद्दे नजर 15 जून तक बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र- जिलाधिकारी

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता।
27 मई 2024 #औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने दिनांक 21 मई 2024 से 15 जून 2024 तक ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान जनपद की सभी शिक्षण संस्थायें बंद रहने (प्रा०वि०एवं ,जू०हा०स्कूल) के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केंद्रों को भी दिनांक 21 मई 2024 से 15 जून 2024 तक आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थी बच्चों ( 03 वर्ष से 06 वर्ष) का अवकाश घोषित किया है। उपरोक्त जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने देते हुए बताया है कि अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र विद्यालयों में संचालित है जिनके बंद होने से आंगनबाड़ी केंद्र के नव निहालों को गर्मी के मौसम से बचाने के लिए जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि अवकाश अवधि में समस्त आंगनबाड़ी केंद्र पूर्व की भांति खुले रहेंगे तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका केंद्र पर उपस्थित रहकर विभागीय नियमानुसार लाभार्थियों को टेक होम राशन का वितरण कार्य, सामुदायिक गतिविधियों एवं वीएचएसएनडी पर बच्चों/ किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए सैम बच्चों का चिन्ह्यांकन किया जाएगा तथा अन्य शासकीय कार्य का निष्पादन करेंगी।