उत्तर प्रदेश

ट्रक ले जा रही क्रेन पलटने से चालक घायल क्रेन खाई में गिरी, ट्रक पेड़ पर लटका।


इमरान अहमद सिद्दीकी
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
स्योहारा बिजनौर
यहां मुरादाबाद रोड पर एक खराब ट्रक को लेकर जा रही क्रेन गो वंश को बचाने के चक्कर में रोड के किनारे खाई में जा गिरी। उसके पीछे बंधी ट्रक रोड के किनारे खड़े शीशम के पेड़ से लटक गई। इस दुर्घटना में क्रेन चालक लालपुर मैनाठोर मुरादाबाद निवासी इस्तखार पुत्र जर्रार हुसैन घायल हो गया हैं जिसको सीएससी पर भर्ती कराया गया है। मामला बुधवार की देर रात का है।
मिली जानकारी के अनुसार इस्तखार ने एक 10 टायरा खराब ट्रक खरीदा था,जिसको लेकर वह मुरादाबाद की दिशा में जा रहा था। अचनक एक मंडप के सामने गो वंश से बचाब करते हुए क्रेन खाई में जा गिरी और ट्रक पैड पर लटक गया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button