सेना के जवान की ट्रेन से कटकर मौत

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर छुट्टी पर घर आ रहे सेना के जवान की झारखंड प्रांत में संदिग्ध हालात में ट्रेन की चपेट में “आकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन झारखंड के लिए रवाना हो गए हैं। बारा सगवर थानाक्षेत्र के गांव- रावतपुर निवासी रामकुमार सिंह का पुत्र अरविंद (36) झारखंड के रामगढ़ स्थित सेना के अस्पताल में तैनात था। रविवार को वह 15 दिन की छुट्टी लेकर घर के लिए निकला था। पटना-गया मेमू स्पेशल से सफर के दौरान, पटना-गया रेलखंड के पुनपुन और पोठही स्टेशन के बीच जटडुमरी हाल्ट केपास उसकी संदिग्ध हालात में ट्रेन से गिरने से कटकर मौत गई। रेलवे पुलिस थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने परिजनों. को घटना की सूचना दी। बेटे की मौत की जानकारी होते ही सेना से परिजन सेवानिवृत्त पिता बदहवास हो गए। रात में ही परिजन शव लेने रवाना हो गए।

बेटे की मौत से मां सरोज देवी, पत्नी श्रुति सिंह सहित अन्य परिजन बेहाल हैं। दो बेटे कार्तिकय (11) और काव्यांश (5) हैं। गांव में भी मातम छा गया।