बिजली के करेंट से युवक की मौत

बीती रात पंखा का तार लगाते समय लगा करेंट, अस्पताल मे डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
एक वर्ष पूर्व हुई थी मृतक की शादी तीन महीने का एक पुत्र है
जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद। 22 अप्रैल 2024
#फफूँद,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गाँव मे बीती रात घर मे पंखा का तार लगाते समय करेंट लग जाने से हालत गंभीर हो गई परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्र के गाँव दौलतपुर निवासी विजय कुशवाहा 26 वर्ष पुत्र घनस्याम कुशवाहा रविवार की बीती रात घर मे पंखा का तार लगाने लगा उसी समय उसे बिजली का करेंट लग गया जिससे वह अचेत होकर गिर गया परिजनों के देखने पर आनन फानन मे चिचोली जिला असपताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मृत्यु से घर मे कोहराम मच गया। एक वर्ष पूर्व अंजलि से मृतक का विवाह हुआ था उसका तीन महीने का एक बेटा अयान्स है, एक बड़ा भाई उदय सिंह है जो दिल्ली मे रहकर प्राइवेट नौकरी करता है l पत्नी व मृतक की माँ रमाकांती बेसुध सी हो गई है। युवक की मृत्यु से घर मे कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।