उत्तर प्रदेशलखनऊ

तहसील परिसर में चोरों ने चटकाये तीन बस्तो के ताले

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। तहसील परिसर में बीती रात चोरों ने 3 अधिवक्ताओं के बस्तों के ताले चटका दिए जिससे पुलिस ड्यूटी की पोल खुलती है। यदि पुलिस के जवान यदि सक्रिय होते तो चोरों को पकड़ा जा सकता था। तहसील परिसर में इस प्रकार की वारदात होना पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रही है। हालांकि अधिवक्ता के बस्तो से चोरों को कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ।
स्थानीय तहसील परिसर में रविवार की रात चोरों ने राजस्व अधिवक्ता अमरनाथ मिश्रा, हीरा सिंह व सुरेंद्र मिश्रा के बस्तों को निशाना बनाते हुए उनकी मेज में लगी रैग के ताला व लॉक तोड़ दिए, लेकिन उन्हें कुछ भी माल नहीं मिला। अधिवक्ताओं का कहना है कि सदर तहसील में इस तरह की वारदात होना पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था एवं ड्यूटी पर सवालिया निशान लगना स्वभाविक है। चोरों की हौसले इतने बुलंद हैं कि वह सदर तहसील में भी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए सक्रिय रहते हैं , यदि पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी का सही से निर्वहन करते होते तो चोरों को पकड़ा जा सकता था। इस वारदात से पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल रही है। इस वारदात को अंजाम देने के लिए स्मैकियों व नशेडियों का हाथ होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button