उत्तर प्रदेश

कंचौसी क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदाते,चौकी पुलिस वारदातो को रोकने में विफल

आधा दर्जन के करीब हो चुकी चोरियां अभी तक कंचौसी चौकी पुलिस नही कर सकी चोरियों का खुलासा

कंचौसी की जनता दहशत में

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र. उप जिला संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।

औरैया जनपद के थाना दिबियापुर क्षेत्र के कस्बा कंचौसी में चोरियों का सिलसिला जोरों पर है, कई बड़ी चोरी नगर व ग्राम के घरों में बदमाश अंजाम दे चुके है,लेकिन अभी तक कंचौसी पुलिस एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है,और पुलिस को चकमा देकर बड़ी ही बारीकी से चोर हांथ साफ कर देते है, जिस कारण नगर व देहात की जनता दहशत में है,कस्बे की जनता का साफ कहना है, कि रात्रि के दौरान कंचौसी पुलिस गश्त नही करती है,और बेखौब चोर वारदात को अंजाम दे देते है,आदमी वर्षो से मेहनत और मजदूरी करके एक एक पैसा कैसे इकठ्ठा कर पाता है,और पल भर में बदमाश वर्षो से इकट्ठा कमाई को लूट ले जाते है,इससे तो कंचौसी पुलिस पर सवालिया निशान उठने लगा है,व्यक्ति कैसे पुलिस पर भरोसा करे।चोरी के वारदातो के बाद पुलिस सक्रिय होती है,तमाम ढिढोरा पीटती है,इसके दो चार दिनों बाद निष्क्रीय हो जाती है, आखिर कैसे रुकेगा कस्बे में चोरियों का सिलसिला,रात्रि के दौरान बेखोब बदमाश कस्बे के अंदर घरों में घुसकर लाखो रुपए का सोना चांदी जेवरात घरों में रखा बेशकीमती सामान उड़ा ले जाते है,और कंचौसी पुलिस को तब जानकारी होती है जब सुबह गृहस्वामी जानकारी देता है, इससे तो साफ जाहिर होता है, कि कंचौसी पुलिस सुस्तावस्था में पड़ी रहती है, कस्बे की जनता ने साफतौर पर कहा कि दिबियापुर थाना क्षेत्र की कंचौसी चौकी को कोई परवाह नही है,रात्रि में एक भी पुलिस कर्मी कभी भी बस्ती के अंदर गस्त करते नही दिखता है,जनपद की तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक चारू निगम लगातार थानाध्यक्षों,चौकी इंचार्जो को दिशा निर्देश दे रही है, कि रात्रि में हर गली नगर में गस्त होना चाहिए,लेकिन चौकी पुलिस की बड़ी लापरवाही प्रतीत हो रही है,और चोरियों को रोकने में नाकाम साबित हो रहे है,वारदात होने के बाबजूद कंचौसी चौकी पुलिस की निष्क्रियता साफ दिखाई दे रही है,और अभी तक रात्रि के दौरान गश्त भी नही हो पा रहा है,जनता रात्रि में चैन से सो भी नही पा रही है,और अपने घरों में रात्रि जागरण कर स्वयं सुरक्षा कर रही है,। कस्बे की जनता ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है, कि चोरियों पर लगाम लगाई जाए,और सुस्त पड़ी कंचौसी चौकी पुलिस को एक्टिव किया जाए, या तेज तर्रार स्टाफ भेजा जाए।
इस संबध में जब सीओ.सिटी एम.पी.सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चोरी की घटना को शीघ्र उजागर करने के लिए टीम गठित कर दी गई है, चोरों को शीघ्र ही पकड़कर पूरा मामला सामने आएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button