कंटेनर की चपेट में टूटे विधुत पोल, हादसा टला

पूरे दिन बाधित रही इलाके की बिजली सप्लाई
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया विशेष संवाददाता सुरेश यादव।
कंचौसी कस्बा में बीती रात मुख्य मार्ग पर आंबेडकर बाईपास तिराहे पर रास्ता भटकने से कंटेनर बैक करते समय बिजली लाइन की चपेट में आने से दो विधुत पोल टूट गए और पोल और ट्रांसफार्मर सड़क के बीचों बीच लटक गए।गनीमत रही की इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। जानकारी होने पर तुरंत ही कंचौसी पावर हाउस से इलाके की सप्लाई काट दी गई। बिजली लाइन तोड़ने वाले कंटेनर को लोगो ने खड़ा करा लिया और पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी।टूटे बिजली पोल को लगाने और बिजली लाइन की मरम्मत को विभाग के अधिकारी कर्मचारी सुबह से शाम लगे रहे।
रात तड़के तीन बजे करीब जिला मुख्यालय ककोर से
रसूलाबाद की तरफ जा रहे फर्रुखाबाद जिले का कंटेनर ट्रक कंचौसी कस्बा में मुख्य रोड पर रूट डायवर्ट संकेतांक न लगे होने से रास्ता भटक गया। रेलवे फाटक बाईपास रोड पर न जाकर सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले रोड पर चला गया।जिससे कंटेनर बैक करते समय आंबेडकर पार्क पर लगे ट्रांसफार्मर बिजली लाइन को तोड़ता हुआ आगे निकल गया। जिससे दो बिजली पोल और पूरी बिजली लाइन मय ट्रांसफार्मर के बीच सड़क पर लटक गई। जिससे तेज आबाज भी हुई घटना रात्रि करीब तीन बजे की है।
गनीमत रही की इस दौरान कंटेनर ट्रक में करंट नही उतरा नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। और यदि दिन होता तो भी आने जाने वाले लोग और वाहन भी चपेट आ सकते थे।
हादसा होने के बाद इलाके की विधुत सप्लाई काट दी गई। हादसा की जानकारी पर बिजली विभाग और कंचौसी चौकी पुलिस ने चालक की लापरवाही पर कंटेनर को खड़ा करा लिया और बिजली लाइन को सही कराने को कहा। पुलिस ने तिराहे पर अंदर जाने वाले रास्ता को बैरियर लगा कर भारी वाहनों को रोक दिया। जिससे हल्के वाहन और राहगीर लटके तारो को बचा कर लिकलते रहे।
बिजली पोल टूटने और लाइन क्षतिग्रस्त होने से कंचौसी कस्बा समेत पूरे इलाके दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित रही जिससे लोग काफी परेशान रहे।
टूटी लाइन और बिधूत पोल बदले जाने काम लाइन मेन और जेई सतीश जायसवाल पूरे दिन करते रहे।खबर लिखे जाने तक लाइन मरम्मत का काम चल रहा था। जेई सतीश जायसवाल ने बताया की नए पोल लगा कर जल्द ही बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी।
रूट डायवर्ट संकेतांक बोर्ड मिटने से रास्ता भटक रहे वाहन
लोक निर्माण विभाग ने सालों से बोर्ड अपडेट की नही ली सुध
आए दिन हो रहे हादसा,बेखबर विभाग
ककोर जिला मुख्यालय और रसूलाबाद मुख्य रोड पर कंचौसी कस्बा में रेलवे फाटक रोड लोक निर्माण विभाग द्वारा रूट डायवर्ट संकेतांक न लगे होने से आए दिन वाहन रास्ता भटक जाते है जिससे अक्सर हादसा हो जाते हैं। जब कि कस्बा वासियों ने रूट डायवर्ट संकेतांक लगाने की मांग भी एक साल पहले की थी लेकिन लोक निर्माण विभाग ने कोई ध्यान नही दिया।
मालूम हो की सालों से दिवियापुर झिझक रूरा आदि नहर और रेलवे फाटक पर आरओवी निर्माण और नहर पुलो की मियाद खत्म होने वहा पर भारी वाहनों पर आवागन प्रतिबंधित कर दिया गया है।जिससे जिले के साथ ही कन्नौज मैनपुरी ,फर्रुखाबाद, जालौन,कानपुर देहात आदि जिलों के कंटेनर ,ट्रक,डंफर आदि भरी वाहन केवल कंचौसी कस्बा होकर आते जाते हैं। जिससे हादसा और जाम की समस्या खड़ी हो गई हैं।
लोगों ने बताया की सपा सरकार में बनाया गया मुख्य मार्गे पर कंचौसी बाईपास तिराहे पर लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाया गया एंट्री बोर्ड पर लिखा परिचय रसूलाबाद,झिझक ,लहरपुर और रेलवे स्टेशन की दूरी सब मिट गया है।जिससे वाहन चालक अक्सर भ्रमित होकर गलत रास्ते पर चले जाते हैं।जिससे अक्सर हादसा हो जाता हैं।
लोक निर्माण विभाग को कस्बे के नंदू शर्मा ने एक साल पहले कस्बा के मुख्य रोड पर रूट डायवर्ट संकेतांक और बोर्ड पर मिट गया मार्ग परिचय को पुना लिखने की मांग की गई थी।लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से कंचौसी कस्बा में रूट डायवर्ट संकेतांक लगाने की मांग की है।