GT ~7 चौकी इंचार्ज से आजिज आये पीडित, नहीं मिल रहा न्याय, अब लगाई डीएम से गुहार ! औरया

चौकी इन्चार्ज कंचौसी थाना दिबियापुर द्वारा पीड़ित को बेवजह किया गया शांति भंग में चालान
जीटी-7, प्रफुल्ल शुक्ला उप जिलाब्यूरो औरैया।
18 मार्च 2024
#औरैया।
प्रार्थी प्रदीप कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी कंचौसी बाजार थाना दिबियापुर जनपद औरैया का है। इस आशय का शिकायती प्रार्थना पत्र पीड़ितों के द्वारा सोमवार को जिला अधिकारी को मुख्यालय पहुंचकर दिया गया है। घटनाक्रम की देखते हुए कचौसी चौकी थाना दिबियापुर में तैनात चौकी इन्चार्ज जानेंद्र कुमार द्वारा पीड़ित को सताने, गरीबी का उत्पीडन, भ्रष्टाचार आदि का मामला चरम सीमा पर है।

पीड़ित के द्वारा दिए गये शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि घटना दिनांक 14 मार्च 2024 दिन गुरुवार समय रात्रि 8 बजे निखिल कुमार सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी परजनी थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात के एक जितेंद्र कुमार द्वारा प्रार्थी के टैम्पों में टक्कर मार दी गयी। पीड़ित का टैम्पो बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो गया। पीडित का भाई बाल-बाल बच गया। जब पीड़ित ने घटना की शिकायत चौकी इन्चार्ज से की तो पीडित के दोनों भाई कुलदीप, रजनीश पुत्र वीरेंद्र कुमार निकसी अम्बेडकर कालोनी कंचौसी बाज़ार जनपद औरैया को ही जबरन शांति भंग में जेल भेज दिया। जबकि सूत्रों से पता चारा है कि विपक्षी पार्टी से भारी रकम लेकर उनकी मदद की। पहले चौकी इन्चार्ज ने प्रार्थी पर समझौता करने का दबाव बनाया जब प्रार्थी ने समझौते वाले कागज पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया तो चौकी इन्चार्ज ने पार्टी के दोनों भाइयों को मारपीट कर उठाकर याने से आये और शांति भंग में जेल भेज दिया। कहाकि चौकी इंचार्ज की कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं है। विगत एक दो सप्ताह पहले ग्राम ढिकियापुर निवासिनी निराश्रित महिला रामकांति की झोपड़ी को दबंगों द्वारा उजाड दिया गया था महिला के शिकायत करने पर चौकी इंचार्ज द्वारा महिला के विकलांग पति को चौकी उठा लाये और बुरी तरह मारपीट की थी और पुलिसिया रौब दिखाकर 2 हजार रुपये भी रिश्वत के तौर पर लिए थे। महिला दरदर भटक रही अभी तक न्याय नहीं मिला। आगे पीड़ित ने कहा कि चौकी इंचार्ज की अन्याय पूर्ण कार्यप्रणाली को देखते हुए विधिक कार्यवाही करने की कृपा करें, वरना आगामी लोकसभा चुनाव पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।