उत्तर प्रदेश

आपदा प्रबंधन के तहत कराया गया अभ्यास

Breaking

एनसीसी कैडेट्स ने छात्रों को सिखाए आपातकालीन स्थिति से बचने के तरीके
जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 09 मई 2025
#अजीतमल औरैया। कस्बा स्थित जनता महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स ने आपदा प्रबंधन की मॉकड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को आपातकालीन स्थिति में बचाव के तरीके सिखाए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि आपदा की स्थिति में लोग और सुरक्षा बल सही तरीके से प्रतिक्रिया कर सकें। मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा और बचाव की प्रक्रियाओं का अभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए.के. शर्मा मौजूद रहे। साथ ही उप प्राचार्य प्रो. उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी, प्रो. योगेश बाबू दीक्षित और एनसीसी प्रभारी डॉ. योगेश कुमार साहू भी उपस्थित थे। एनएनएस प्रभारी डॉ. पदम नारायण पांडेय, डॉ. उमाकांत मिश्रा और प्रो. वीरेश सिंह भदौरिया ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री चित्रांशु सहित महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने इस अभ्यास सत्र में भाग लिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button