अतिक्रमण से सिकुड़ी सड़कें फुटपाथ पर बाजार में लगता है जाम

जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद।
14 मार्च 2024
#फफूंद,औरैया।
इन दिनों नगर में प्रतिदिन जाम लगने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फुटपाथ तक फैले हुए अतिक्रमण और भीड़भाड वाले स्थानों पर आटो चालकों द्वारा बीच रोड पर सड़क पर दबंगई से सवारी बैठाने से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। वहीं कोई मरीज को लेकर अगर पीएचसी अस्पताल से लेकर ऐम्बुलेंस जाम में फंस जाए तो उस मरीज का मरना भी तय है।
इस जाम से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। सुबह जहाँ वह देरी से विद्यालय में पहुँच पा रहे तो वापसी में जाम में फंसकर देरी से घर लौट रहे है। जिम्मेदारों की अनदेखी से समस्या गंभीर होती जा रही है। जानकारों का मानना है कि फफूंद चमनगंज तिराहे पर लगने वाले जाम की मुख्य वजह दुकानदार लोगों ने अतिक्रमण फैला रखा है जिससे रोड संकरी हो गई है। यहां आपको बता दें कि कुछ महीने पहले चमनगंज तिराहे पर होमगार्ड की तैनाती थी वह भी अब खत्म हो गई है अब फफूंद थाने में होमगार्ड नहीं रहे हैं। आम लोगों का हुआ बुरा हाल और रही कसर जो आंटो ड्राईवर की जो बीच रोड पर वाहन खड़ा करके दंबगई के बल पर सबारियां बैठालते है। जिससे आम लोगों का जीना दूभर हो गया है नगर पंचायत फफूंद इस अतिक्रमण की समस्या को लेकर कोई कार्रवाही नहीं कर रहा है जिससे तिराहे पर रास्ता संकरा हो जाने से वाहनों की आवाजाही में दिक्कत होने से समस्या बढ़ गयी है।