उत्तर प्रदेश
राजस्व टीम ने कराया सरकारी जगह को कब्जा मुक्त

जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद।
10 मार्च 2024
#फफूंद,औरैया।
विकास खण्ड भाग्यनगर क्षेत्र के गांव केशमपुर पसईपुर में सरकारी जगह पर कब्जा किये लोगो से 12 बिसे जमीन को रविवार को राजस्व टीम ने कब्जा मुक्त कराया।
भाग्यनगर विकास खंण्ड क्षेत्र के गांव केशमपुर पसईपुर में फफूंद बाबरपुर मार्ग पर सरकारी नवीन परतीय की जगह है। उस जगह पर गांव के राम आसरे, जय प्रकाश व सुख नन्दन घूरा डाल कर कब्जा किये हुये थे, रविवार को क्षेत्रीय लेखपाल भूपेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी नन्दराज व ग्राम प्रधान राजेश कुमार पाल की मौजूदगी में टैक्टर वाले बुल्डोजर से कब्जा हटवा कर जमीन को समतल कराया गया। लेखपाल भूपेंद्र कुमार ने बताया कि 12 बिसे जगह को खाली कराया गया है। जिसपर आरआरसी सेंटर व अन्य पूर्णा भवन बनेगा।