उत्तर प्रदेश

बाबा श्री झारखंडेश्वर महादेव मंदिर में तेइसवां वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के अंत र्गत सगवर गांव स्थित बाबा श्री झारखण्डेश्वर शिव मन्दिर में तेइसवां महाशिवरात्रि महोत्सव श्रद्धा भक्ति के बीच बड़ी धूमधाम से मनाया ग या। इस मौके पर शिवतांडव व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। पौराणिक पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बाबा झारखंडेश्वर शिव मंदिर एक प्राचीन मंदिर है जहां की यह मूर्ति स्वयं में प्रकट हुई बताई जाती है ऐसी मान्यता है। तेईसवें महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ भोर पहर से मंदिर में पूजा अर्चना, श्रृंगार, रुद्राभिषेक, हवन के बाद भंडारे के साथ शुरू हुआ। रात्रि में कवि सम्मेलन का आ योजन किया जिसमें जनपद व गैर जनपद से आए प्रदेश स्तरीय शिरकतली । कवि सम्मेलन का शुभारंभ म०प्र० से पधारी कवयित्री नीलम कश्यप ने माँ सरस्वती व शिव वंदना के साथ काव्य पाठ का शुभारंभ किया। ‘कण कण में भगवान – मन मे रचो राम की पंक्तियां सुनाई। क्षेत्र के वाणी पुत्र कवि कमलेश शुक्ल ने ‘फिर से आये रामराज्य नतमस्तक देश समूचा हो’ सुना कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। भार त सिंह परिहार की रचनाओ ‘न ही धन चाहिए न ही रतन चाहिए, जन्म जब जब मिले ये वतन चाहिये’ को भी श्रोताओं ने खूब सराहा। लखनऊ से पधारी श्रृंगार रस की कवियित्री डॉ सुमन दुबे ने ‘दिल की बंजर जमी को हरा कीजिये, काम कोई तो उम्मीद का कीजिये ‘पंक्तियों से श्रोताओं का दिल जीत लिया। रायबरेली के हास्य कवि नर कंकाल की हास्य रचना ‘एक नचनिया पर जितना पैसा लुटा सकते हो, इतने में सैकड़ो गरीब कन्याओं का विवाह करा सकते हो’ से लोगों को खूब ठहाके लग वाये। दिल्ली से आई हुई कवियत्री कल्पना शुक्ला, रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी ‘प्रलयंकर’ अमेठी, व कुवंर जावेद कोटा राजस्थान, विधु भूषण त्रिवेदी मुम्बई, अर्जुन सिसौदिया की रचनाओं को भी लोगों की सराहना मिली। कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि रामेश्वर द्विवेदी प्रलयंकर तथा संचालन कवि राम किशोर तिवारी ने किया। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथियों व वाणी पुत्रों का कार्यक्रम आयोजक ओमप्रकाश त्रिवेदी व ग्राम प्रधान दीक्षा मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर द्वारा सम्मानित किया गया आयोजित कार्यक्रम में गणेश नारायण शुक्ला विभूषण त्रिवेदी माया सिंह राम मंगल मिश्रा पूर्व प्रधान अमिताभ मिश्रा जीतू तिवारी आशु सिंह श्याम यादव नाथू शुक्ला पुत्तन मिश्रा सुरेश रावत रामबाबू गुप्ता आदि सैकड़ो लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button