लखनऊ

GT ~7 आहत परिजनो को पुलिस आला अफसरों से शिकायत करनी पड रही मंहगी ! Raebareli

विजय सिंह, जीटी 7 न्यूज नेटवर्क रायबरेली

महराजगंज रायबरेली ।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को बैंक के बकायेदार के घर नोटिस तमिल करने गए सिपाही को पिता पुत्र ने पीट कर किया, नोटिस तामिल कराने वाले सिपाही ने परिजनों पर आरोप लगाते हुई बात कही है। वहीं मसला दूसरा भी उभर सामने आ रहा है। परिजनो का आरोप है कि उनके मृतक पुत्र के प्रकरण के मामले में पुलिस कर्मी जांच नही कर रहे थे, जिसकी उन लोगों की शिकायतें उच्चधिकारियों से किये जाने से पुलिस कर्मी चिढे बैठे हुये थे जिसमें कि इस तरह का आरोप सिपाही द्वारा मारपीट करने का लगाया जा रहा है ।
मालूम हो कि पूरा मामला थाना महराजगंज क्षेत्र के फेरू सिंह मजरा पहरेमऊ का है जो चर्चा इस बात की बकायेदार इस बात से नाराज थे कि उनके बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने सही जांच नहीं किया था जबकि पुलिस का मानना है सही जांच की गई थी,पुलिस ने आरोपी पिता श्रीपाल को हिरासत में ले लिया और दूसरे पक्ष श्रीपाल की पत्नी ने बताया कि हमारे ससुर कभी लोन लिए थे, उसी की नोटिस लेकर सिपाही संदीप सिंह व राहुल वर्मा गए थे तो हमारे पति घर पर नहीं थे जिस पर संदीप सिंह ने हमसे नंबर लिया और फोन मिलाया तब उन्होंने कहा कि अभी हम काम से बाहर हैं हमारे बच्चे को दे देना या घर पर दे देना इसी बात को लेकर सिपाही चीड़ गए फिर थोड़ी देर बाद श्रीपाल वापस आ गए तभी अचानक संदीप सिंह सिपाही गाली देना शुरू कर दिए और कालर पड़कर गिरा दिया कहा बहुत बड़े अपने आप को गुंडा लगते हो जिसके बाद हमारी बेटी और हम दौडी तो हम लोगों को भी गाली दिया और कहा ऐसी धारा लगाऊंगा की श्रीपाल सारी जिंदगी जेल की चक्की ही पीसेंगे हम पुलिस वाले हैं हम चाहे जो करेंगे कोई कुछ नहीं कर सकता इसके बाद हमारी लड़की को भी गाली दिया और जिसकी शिकायत महराजगंज सीओ को करने गई थी लेकिन सीओ साहब ने उल्टा ही मुझे धमका कर भगा दिया जबकि हमारे पति निर्दोष है उन्होंने कोई मारपीट नहीं की वही कहानी हो गई उल्टा चोर कोतवाल को डांटे मारा है, पुलिस वालों ने और मुकदमा भी लगाकर हमारे पति को पकड़ लाई है। जिस पर मामले में जानकारी पर कोतवाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया है कि मारपीट हुई थी इसी मामले में श्रीपाल को पकड़ कर लाया गया है पुलिस पूरे प्रकरण की गम्भीरतापूर्वक जांच एवं पडताल कर रही है ।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button