उत्तर प्रदेशलखनऊ

थाना बारा सगवर पुलिस ने एक बलात्कारी को भेजा जेल

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारासगवर पुलिस द्वारा आज दिनांक 21.09.23 को बलात्कार से सम्बन्धित वांछित बाल अपचारी को समय करीब 08.25 बजे ग्राम धानीखेड़ा से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
संक्षिप्त विवरण –
वादी मुकदमा की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 148/23 धारा 363/366 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था परन्तु दौराने विवेचना साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 भादवि व 5M/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)5 SC/ST ACT की बढ़ोत्तरी की गई। जिसकी विवेचना वर्तमान समय में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदया बीघापुर द्वारा सम्पादित की जा रही है। हुकुम तहरीरी के अनुपालन में आज दिनांक 21.09.23 को थाना बारासगवर पुलिस द्वारा बलात्कार से सम्बन्धित वांछित बाल अपचारी अजीत प्रजापति पुत्र मंगलू निवासी मिर्जापुर थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव को ग्राम धानीखेड़ा से गिरफ्तार किया गया तथा विधिक कार्यवाही अमल में लाते हुये न्यायिक

हिरासत में भेजा गया। नाम व पता बाल अपचारी

  1. अजीत प्रजापति पुत्र मंगलू उम्र करीब 17 वर्ष निवासी मिर्जापुर सोहरामऊ जनपद उन्नाव ।
    अपराधिक इतिहास-
  2. मु0अ0सं0 148/23 धारा 376/363/366 भादवि, 5M/6 पॉक्सो एक्ट 3 ( 2 ) 5 SC/ST ACT,
    गिरफ्तारी मे शामिल थाना बारासगवर पुलिस टीम
  3. उ0नि0 श्री अरविन्द सिंह रघुवंशी
  4. हे0का0 चन्द्रेश कुमार यादव।
  5. का0 सुनील शर्मा ।
Global Times 7

Related Articles

Back to top button