लखनऊ

एक ही मामले की बार बार शिकायत उच्चाधिकारी को जाती आखिर क्यों नही लेते संज्ञान

विजय सिंह, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क

कस्बा में रीति रिवाज से विवाह के पश्चात आर्थिक लाभ के लिए सामूहिक विवाह में सामिल हुए जोड़े की डीएम से फिर हुईं शिकायत

महराजगंज रायबरेली कस्बा, महराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गतमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में आर्थिक लाभ के लिए दोबारा फेरे लेने के लिए तीसरी बार शिकायत तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से हुई। इसके पूर्व भी दो बार शिकायत हो चुकी है किंतु उच्च अधिकारियों द्वारा सिर्फ कागजों पर निस्तारण कर दिया जाता है इसी का नतीजा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों का अंबार लगा रहता है।
आपको बताते चलें कि नगर पंचायत महराजगंज के रहने वाले,पूर्व में वार्ड नंबर 4 शांति नगर प्रेजेंट, मे,वार्ड नंबर 9 आनंद नगर निवासिनी,है व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष का कहना की एक जोड़े की धूमधाम व रीति रिवाज से पूरा जयमल सिस्टम से,मां जसवंत्री देवी में विवाह हुआ था। उसके बाद तथाकथित ठेकेदारों द्वारा आर्थिक लाभ एवं कमीशन बाजी के चक्कर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में फिर से फेरे लगवा कर आर्थिक लाभ दिलवाया जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरो से है शिकायत भी कई बार हमने की थी। लेकिन उच्च अधिकारी मामले को संज्ञान में नहीं लेते हैं फिर, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष रिंकू जायसवाल ने समाधान दिवस पर शिकायत पत्र देते हुए डीएम साहिबा अनुरोध किया कि हमने कई बार शिकायत की है लेकिन कार्यवाही नहीं होती जिससे डीएम साहिबा शिकायत पत्र पाने के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया और नगर पंचायत में तैनात अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा को तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button