अनियंत्रित होकर ट्रक डिवाइडर से टकराया, चालक घायल

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा।
12 फरबरी 2024
#औरैया।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एनएच 19 भीकेपुर ओवर ब्रिज के पास रविवार की रात अनियंत्रित होकर ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। चालक उत्तम सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह उम्र करीब 28 वर्ष थाना रसूलाबाद कानपुर देहात घायल हो गया। हेल्पर रणजीत सिंह पुत्र मोजी लाल निवासी केंझरी थाना रसूलाबाद कानपुर देहात बाल- बाल बच गया। ट्रक यूपी 78 एफ 1076 पंजाब से चलकर कानपुर किन्नू लेकर फल मंडी जा रहा था। ड्राइवर को झपकी आ जाने से अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। घायल चालको 108 एंबुलेंस से सीएससी अजीतमल लाया गया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। क्रेन और जेसीबी की मदद से रास्ते को खाली कराया गया।