लखनऊ

कल से लापता बुजुर्ग की कुआँ में गर्दन कटा मिला शव‌ ! कन्नौज


राजेन्द्र सिंह, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
ठठिया/कन्नौज: घर से 500 मीटर की दूरी पर कुआँ में बुजुर्ग का मिला शव परिजनों में मचा हाहाकार
जानकारी के अनुसार ठठिया थाना के औसेर चौकी के गाँव जसकरनपुर्वा मौजा उमरन निवासी देशराज पाल पुत्र मुंशी उम्र 70 वर्ष कल अपने घर से दोपहर से लापता हो गए थे परिजनों ने खूब तलाश किया पर कही भी पता नहीं लगा आज भी परिजनों ने सुबह से तलाश कर रहे थे शाम को घर से थोड़ी दूरी पर कुआँ में शव दिखाई पड़ा शव मिलने की सूचना पर गाँव में हाहाकार मच गया और घटना स्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई परिजनों की सूचना पर पहुंचे ठठिया थाना प्रभारी निरीक्षक अजय अवस्थी ने सूखे कुआँ से बुजुर्ग का शव निकलवाया जब शव को बाहर निकाला गया तो बुजुर्ग की गर्दन कटी हुई थी परिजनों ने किसी पर नहीं लगाया आरोप पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button