भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर बौखलाए प्रधान और सचिव ने लगाये ग्रामीणों के ऊपर झूठे मारपीट व लूट के आरोप

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात
कानपुर देहात ब्लाक मलासा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरदौ गांव का मामला है।
पंचायत भवन गिरदौ गांव में बना होने की जांच पड़ताल के लिए और रिबोर नहीं को लेकर विरोध किए गए ग्रामीणों के ऊपर लगाया आरोप प्रधान और सचिव ने दी लूट और मारपीट करने की झूठी शिकायत प्रार्थना पत्र ।
जब की प्रधान और सचिव का कहना है कि गिरदौ गांव में पंचायत भवन नहीं है।और प्राथमिक विद्यालय में रिबोर है। परन्तु ग्रामीणों का कहना है।कि प्राथमिक विद्यालय में रिबोर नहीं हुआ है।जांच की जाए
शिकायतकर्ता ने की मारपीट व लूट – सचिव दीपक यादव ने दी तहरीर कोतवाली भोगनीपुर में
कानपुर देहात विकासखंड मलासा की ग्राम सभा गिरदौं में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा व अन्य साथियों के साथ शिकायतकर्ता के खिलाफ कोतवाली भोगनीपुर में मारपीट एवं लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई गयी है ।
विदित हो कि विकासखंड मालसा की ग्राम सभा गिरदौं निवासी तुलसी राम पुत्र जय नारायण द्वारा उत्तर प्रदेश लोकायुक्त के कार्यालय लखनऊ में ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा ग्राम में किए गए भ्रष्टाचार का वाद दाखिल किया था , जिसकी जांच हेतु एक टीम ग्राम पंचायत गिरदौं के सरकारी विद्यालय में हैंड पंप के रिबोर के नाम पर फर्जी तरीके से धन का आहरण ग्राम पंचायत सचिव द्वारा किया गया था। उक्त की जांच के क्रम में ग्राम पंचायत सचिव दीपक यादव द्वारा जबरिया तरीके से विद्यालय के अध्यापकों पर दबाव बनाकर रिबोर के नाम पर आहरित किए गए रुपए के बात को दबाना चाह रहे थे जिसका विरोध शिकायतकर्ता तुलसीराम यादव पुत्र जय नारायण द्वारा किया गया था इस वजह से ग्राम पंचायत सचिव दीपक यादव द्वारा लूट एवं मारपीट एवं सरकारी अभिलेख पढ़ने का एक शिकायती प्रार्थना पत्र थाना भोगनीपुर में दिया गया ।वहीं कोतवाल भोगनीपुर द्वारा बगैर जांच किए ही एवं प्राथमिक की बगैर दर्ज किया तुलसीराम यादव पुत्र जय नारायण एवं गगन यादव पुत्र तुलसीराम यादव को हिरासत में ले लिया गया है उपरोक्त ग्राम पंचायत सचिव द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के मामले में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया ,उनके द्वारा बताया गया कि मामले की जानकारी उनके पास है, लेकिन मामला मारपीट एवं लूट का है इस वजह से पुलिस अधीक्षक कानपुर से इसकी शिकायत करो जाकर। ऐसा मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन द्वारा कहा गया, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर मारपीट की घटना हुई ही नहीं है केवल भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कहा सुनी मात्र हुई है ?
इस तरीके से जिले के छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े जिम्मेदार पदाधिकारी तक मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा भ्रष्टाचार पर जारी जीरो टॉलरेंस की नीति पर पालीता लगाते दिखे?