लखनऊ

नियमों को ताक में रख मोरंग खदान मे जलक्षेत्र से खनन ओवरलोड वाहनों का परिवहन

सौरभ सिंह, ग्लोबल टाईमृस 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश

फतेहपुर। थरियांव तहसील क्षेत्र असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित मोरंग खदान रामनगर कौहन में एनजीटी नियमों के विपरीत प्रतिबंधित बड़ी बूम दर्जनों मशीनों से दिन रात खनन जारी है। हाल में ही जल क्षेत्र से खनन स्थल का सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो वायरल हुआ है। जिस वायरस वीडियो में खुलेआम खनिज नियमावली एनजीटी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है । खनिज उद्गम स्थल से धड़ल्ले से बेखौफ हो ओवरलोड वाहन का संचालन निरंतर जारी है। जिससे क्षेत्र की सड़के जर्जर ध्वस्त हो रही हैं। फर्राटा भर रहे ओवरलोड वाहनों से उड़ती धूल राहगीरों के लिए आफत बनी हुई है । स्कूली बच्चे व्यापारी दैनिक कामकाजी राहगीर आये दिन रास्ते में जाम लगने से परेशान है।

वही मामले को लेकर अपर जिला अधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी नहीं है। मौके पर जाकर जांचोंपरात आवश्यक कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button