बगैर डिग्री के बने डॉक्टर,डिग्रियां किसी और के नाम की, संचालन झोलाछापों के हांथ ।

:- सीएमओ की कुर्सी के नीचे धड्डले सें फल फूल रहे मौत बाटने वाले फ़र्जी हास्पिटल एवं क्लीनिकें
:- आखिर जनपद में किसके इशारों पर संचालित हो रहे, मानक विहीन अवैध हास्पिटल व क्लीनिक
ग्लोबल टाईम्स 7
न्यूज नेटवर्क
चित्रकूट,लखनऊ उत्तर प्रदेश ।
जनपद के राजापुर पहाड़ी कस्बे में इन दिनों फर्जी डिग्री के आधार पर धड्डले से निजी अस्पताल एवं अनगिनत क्लीनिकें संचालित हो रही है ।
बताना है कि राजापुर के पहाड़ी में कुछ ऐसे फर्जी हास्पिटल हैं जो जाँच से बचने के लिए व अधिकारियों को गुमराह करने के लिए हास्पिटल का नाम हर साल बदल दिया जाता हैं। निजी अस्पतालो पर शिकंजा कसने में जिला चिकित्सा विभाग नाकाम होता नजर आ रहा है। कस्बे में खुले कुछ मौत बांटने वाले अस्पतालो में सारे ऑपरेशन, से लेकर डिलेवरी, डीएनसी, तक कि जाती हैं । जबकि एमबीबीएस सर्जन,निश्चेतक डॉक्टर भी नही होते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तो यहाँ तक जानकारी है,कि डिग्री किसी और की लगाई गई,जबकि संचालन झोलाछाप कर रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल ये हैं कि ऐसे मौत को दावत देने वाले फर्जी हॉस्पिटल / क्लिनिंक किसके इसारे पर संचालित हो रहे हैं, कौन है मास्टर माइंड जो फर्जी चल रहे अस्पतालों पर नही होने दे रहा कार्यवाही .? आखिर क्यों मुख्य चिकित्सा अधिकारी मूक दर्शक बन कर तमासा देख रहे हैं ..? क्यो नही हो रही इन फर्जी अस्पतालों/ क्लिनिंको पर कार्यवाही..? क्या किसी बड़ी घटना का है इंतज़ार ..? ये सब सवाल यक्ष प्रश्न बनकर रह गए हैं।