पुलिस बर्बरता की शिकार हुई पीड़िता के शासन ने आंसू पोंछ दी कुछ राहत

स्थानीय सांसद की शसक्त पैरवी पर कानपुर विकास प्राधिकरण में मिली नौकरी
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
28 जनवरी 2024
# शिवली
कानपुर देहात, पुलिस की बर्बरता के द्वारा अपने पति की जान गंवाने वाली पीड़िता को स्थानीय सांसद की मजबूत पैरवी के चलते शासन द्वारा कुछ राहत प्रदान करते हुए कानपुर विकास प्राधिकरण में लिपिक के पद पर नियुक्त करते हुए उसके आंसुओं को पोंछने का काम किया गया है | जनपद कानपुर देहात में विगत वर्ष हुए बलवंत हत्याकांड जो काफी सुर्खियों में रहा था और इस हत्याकांड में आरोपित किए गए पुलिसकर्मी जो वर्तमान में भी जेल में हैं, की पीड़िता शालिनी सिंह को शनिवार को जिलाधिकारी कानपुर नगर / उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण विशाख जी ऐयर द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया | विदित होना चाहिए कि 12 दिसम्बर 2022 को किसी घटना के खुलासा करने हेतु कोतवाली शिवली क्षेत्र के अन्तर्गत सरैयां लालपुर गाँव निवासी बलवंत सिंह को पुलिस की कयी टीमों द्वारा संयुक्त रूप से हिरासत में लिया गया था जिसे रनियां थाना में रखकर पूंछतांछ के दौरान की गई बर्बरता से उसकी मौत हो गई थी जिससे आक्रोशित परिजनों व सहयोगियों द्वारा किए गए जोरदार प्रदर्शन करने के साथ ही राजनीतिक लोगों का भी पूरा सहयोग मिलने पर दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा लिखा गया था, इसके साथ ही स्थानीय सांसद देवेंद्र सिंह मृतक बलवंत सिंह की ओर से शसक्त पैरवी करते हुए शासन से जांच कमेटी गठित कराई थी जिसमें मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी की मांग की गई थी, सांसद द्वारा किए गए अथक प्रयास से शासन द्वारा उस मांग को पूरा करते हुए उनकी उपस्थिति में आज प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाख जी द्वारा कानपुर विकास प्राधिकरण में द्वितीय स्तर की लिपिक पद पर मृतक की पत्नी शालिनी सिंह को नियुक्ति प्रदान की, इस अवसर पर परिजनों द्वारा मुख्यमंत्री तथा सांसद भोले सिंह का आभार व्यक्त किया गया |