कोतवाली के सामने हुआ सड़क हादसा,3 घायल सैफई रेफर

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
19 जनवरी 2024
#अजीतमल,औरैया।
अजीतमल कोतवाली के सामने शुक्रवार की देर शाम सड़क हादसा होने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमे नसीम पुत्र सरदार निवासी राजीव नगर उम्र करीब 40 वर्ष सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया, वहीं दोनों बाइक सवार छोटू पुत्र नारायण निवासी आजाद नगर अजीतमल गंभीर रूप से घायल हो गये, उनके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। बाइक सवार दीपराज पुत्र शिव पूजन उम्र 18 वर्ष निवासी गांधीनगर के सिर और चेहरे में गंभीर चोट आई है। दोनों बाइक सवार का प्राथमिक उपचार कर मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सैफई रेफर कर दिया।