अयोध्या में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से प्रेरित होकर ॐ श्री पागल बाबा गंगासागर धाम पर मनाया जाएगा भव्य उत्सव

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा – भरथना के बकेवर रोड स्थित ओम श्री पागल बाबा गंगासागर धाम के 35 वां वार्षिकोत्सव पर श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य श्री राम कथा महोत्सव का अयोजन होगा ।
मंदिर के मुख्य न्यासी श्यामसुंदर चौरसिया ने ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क से बात करते हुए बताया जिस तरह अयोध्या में जो कार्यक्रम हो रहे है- हमारे पास 26 दिसंबर को अंतर आत्मा से संदेश आया जो अयोध्या में हो रहा है उसी के अनुसार यहां पर कार्यक्रम होगा ।
उन्होंने आगे बताया मंदिर पर 14 जनवरी 2024 से 22 जनवरी तक भव्य कार्यक्रम होंगे ।
जिसमें 14 जनवरी को कलश यात्रा व श्री राम कथा प्रारंभ होगी , 17 जनवरी 2024 को विशाल शोभा यात्रा गंगासागर धाम से भरथना नगर व भरथना नगर से गंगासागर धाम तक निकलेगी ।
18 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा विधि प्रारंभ और पागल बाबा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं 56 भोग होंगे।
22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहूति, 5100 दीपदान एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा ।