लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तहसीलदार,सीओ के नेतृत्व में हुआ फ्लैग मार्च

पुलिस के साथ आइटीबीपी के जवानों ने सड़कों पर किया फ्लैग मार्च
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
15 मार्च 2024
#बिधूना,औरैया।
लोकसभा चुनाव व होली रमजान के दृष्टिगत सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर तहसीलदार व सीओ के नेतृत्व में शुक्रवार को बिधूना नगर की सड़कों पर पुलिस व भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिया गया वहीं चुनाव व त्यौहारों पर माहौल खराब करने का षड्यंत्र करने वालों को भी कड़ी कार्रवाई की सख्त हिदायत दी गई।
लोकसभा चुनाव के साथ होली रमजान आदि पर शांति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत शुक्रवार को सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार रणवीर सिंह, कोतवाल बिधूना श्रीकेश भारती, निरीक्षक अपराध भूपेंद्र सिंह चौहान, उपनिरीक्षक मुनीष कुमार, उपनिरीक्षक सुघर सिंह, उपनिरीक्षक मूलेंद्र सिंह चौहान, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हेड मुहर्रिर जेडी सिंह, रोहित कुमार, विजय पाल सिंह आदि पुलिस कर्मियों के साथ भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के इंस्पेक्टर गयासुद्दीन के साथ भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से बिधूना नगर की सड़कों पर फ्लैग मार्च कर लोगों को शांति एवं सुरक्षा का भरोसा दिया गया वहीं इस फ्लैग मार्च के दौरान सीओ अशोक कुमार सिंह व तहसीलदार रणवीर सिंह कोतवाल श्रीकेश भारती द्वारा संयुक्त रूप से चुनाव व त्यौहारों पर किसी भी प्रकार का खलल डालने व माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटने की भी सख्त हिदायत दी गई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोगों से जगह-जगह रुक कर उनकी सुरक्षा संबंधी समस्याएं भी पूछीं गई और अराजक तत्वों के संबंध में पुलिस को गोपनीय सूचना देने की भी लोगों से अपील की गई।