उत्तर प्रदेश

26 फरवरी को मलासा मे BEo/ Hm/ ehm के द्वारा की मासिक समीक्षा बैठक की गई

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात

कानपुर देहात के ब्लाक मलासा में 26फरवरी को बीईओ और एचम व ई एचम मासिक समीक्षा बैठक में दिशानिर्देश में बीईओ ने सभी शिक्षक और शिक्षकाओ को आदेश दिए की प्रतेक जर्जर भवनों को लेकर चर्चा की गई। शिक्षा के क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों में पठन पाठन के कार्य को और अधिक गति प्रदान होगी।नए शिक्षा संकल्प के साथ हम और हमारा संगठन कदम से कदम मिलाते हुए शिक्षा क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।


खंड शिक्षा अधिकारी आनंद भूषण ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं नीतियों को पूर्ण रूप से परिषदीय विद्यालय स्तर पर लागू कराना है।सभी शिक्षक, शिक्षकाओं की समस्याओं का शत प्रतिशत निदान कराया जायेगा।इस मौके पर विष्णु गुप्ता,विकास कटियार, अनुराग पांडेय, अविनाश सचान, और समस्त शिक्षक और शिक्षकाऐ मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button