जमीन पर जबरन कब्जा करने का विरोध करने पर की मारपीट

तीन लोग हुए घायल, सात लोगों को बनाया गया आरोपी
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
08 जनवरी 2024
# शिवली
कानपुर देहात,अपनी जमीन पर जबरन कब्जा होता देख विरोध करना भूमि मालिक को भारी पड़ गया और उनके साथ मारपीट करते हुए तीन लोगों को चोटहिल कर दिया गया, पीड़ित पक्ष द्वारा सात लोगों को आरोपी बनाते हुए शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है | प्राप्त विवरण के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कुढ़वा गाँव के मजरा रामपुर निवासिनी बबली पत्नी दीपसिंह की जमीन पर गाँव के ही निवासीगण राधा देवी पत्नी बीरपाल, गुड्डीपाल पत्नी किसनपाल, राजेश्वरी पत्नी रुपराम, सोनूपाल पुत्र राजू, मनीष पुत्र श्रीपाल, सुनीता पाल पत्नी अरविंद पाल तथा चन्द्रपाल पुत्र रुपराम पाल सभी लोग मिलकर कब्जा करने लगे जिसका विरोध बबली द्वारा करने पर सभी लोग मिलकर बबली से गाली गलौज करने लगे और लाठी डन्डों से मारपीट शुरू कर दी, इस हमले में पीड़िता की बेटी दिव्यांशी के सिर में काफी चोंट आई है तथा जेठानी नीलम पत्नी भारत सिंह के भी शरीर में चोटें लगी हैं | कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, अग्रिम कार्यवाही हेतु घटना की जांच कराई जा रही है |