लखनऊ

उच्च प्राथमिक विद्यालय ने बच्चों को आंचलिक विज्ञान नगरी व चिड़ियाघर की कराई सैर ! हरदोई

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क

लक्ष्मी कांत पाठक हरदोई ।
जनपद के विकास खण्ड कछौना के अंतर्गत पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष रविवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय बर्राघूमन के बच्चों को शैक्षिक भृमण के तहत लखनऊ में आंचलिक विज्ञान नगरी व चिड़ियाघर ले जाया गया। इस दौरान भ्रमण दल ने आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ में छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से आंचलिक विज्ञान नगरी में सुसज्जित विज्ञान की समस्त विधाओं एवं जीवन कौशल से संबंधित विभिन्न प्रेरणादाई वस्तुओं के बारे में पूरी रोचकता से बताया। आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ का भ्रमण करने के पश्चात बच्चों का दल चिड़ियाघर के लिए रवाना हुआ। इस दौरान बच्चों व स्कूल के समस्त अध्याप चिड़ियाघर के दौरे पर गए। प्रधानाचार्य ने बताया इस विज्ञान नगरी व चिड़ियाघर यात्रा का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाना,
देश की विज्ञान और प्रौद्योगिकी विरासत को संरक्षित करना,
देश में वैज्ञानिक साक्षरता हासिल करने के प्रयास, वैज्ञानिक जागरूकता और वैज्ञानिक स्वभाव पैदा करने के लिए छात्रों, शिक्षकों और समाज के लाभ के लिए विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन करना हैं। वहीं बच्चों को चिड़ियाघर का भृमण का उद्देश्य विभिन्न प्रकार के पक्षियों एवं जानवरों के बारे में जानकारी प्रदान करवाना था, जो बच्चों की शिक्षा और समझ के विस्तार में मदद करेगा। बच्चों की परिजनों को विशेष रूप से इस यात्रा के विषय में जानकारी दी गई, परिजनों की स्वीकृत मिलने पर ही बच्चों को यात्रा कराई गई है, क्योंकि उच्च प्राथमिक विद्यालय बर्राघूमन चाहता था कि परिजन अपने बच्चे के स्कूल जीवन का एक हिस्सा देखकर आनंददायक महसूस करें। बच्चों को सामूहीकरण यात्रा में बातचीत का बेहतर मौका मिले। चिड़ियाघर के प्रकृति सौंदर्य और अलग अलग प्रकार के जीव जन्तुओ के बीच चलते बच्चों के कदमों का दृश्य देखने में काफी मनोहर था। छोटे बच्चों ने प्रकृति में मिश्रित पक्षियों की चहकती मधुर आवाज को सुना एवं आश्चर्य से विभिन्न जानवरों को अपनी आंखों से देखा। सभी बच्चे समूह के साथ चिड़ियाघर भ्रमण कर रहे थे। यह एक सुखद यात्रा थी क्योंकि अध्यापकों ने देखा कि उनके बच्चे बड़े मजे से विभिन्न जानवरों के नामों को सीख रहे थे। इसके साथ ही उनको भी एक दूसरे से मिलने और दूसरे बच्चों की से अच्छे संबंध बनाने का मौका मिला। उच्च प्राथमिक विद्यालय बर्राघूमन परिवार द्वारा इस पहल को बहुत ही मनभावन और यादगार बताया एवं इस सैर की बहुत सराहना की। वहीं बच्चों ने कहा कि नियमित अंतराल पर ऐसी यात्राएं होनी चाहिए एवं स्कूल टीम द्वारा आयोजित इस यात्रा के दौरान बनाए गए सम्बन्ध लंबे समय तक याद रहेंगे। चिड़ियाघर व आंचलिक विज्ञान नगरी की यह यात्रा यादगार, समृद्ध और रोमांचक थी। यह यात्रा एक ही समय में शिक्षाप्रद, जानकारीपूर्ण और मज़ेदार रही। बच्चों ने पहली बार कई सारे जानवरों और पक्षियों को देखा। चिड़ियाघर व विज्ञान नगरी यात्रा की बच्चों के दिमाग में हमेशा यादगार रहेगी।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button